अलवर कोटकासिम तहसील गांव ऊजोली में शहीद बलवन्त सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में
ऊजोली ग्राम सेवा सहकारी समिति की तरफ से हर वर्ष की भांति पौधरोपण का कार्य किया गया जिसमें 70 पेड़ अशोका एवं 400 पेड़ हेज के लगाएं गए जिसमे रामजस चौधरी समिति व्यवस्थापक,मुकेश चौधरी,प्रधनाचार्य नारायण दत्त शर्मा,जितेंद्र सिंह अध्यापक,विक्रम अध्यापक, सुबेसिंह, गौतम जागिड़ ,बिजेन्द्र सिंह ABVP इकाई अध्यक्ष बीबीरानी,कृष्ण कुमार,अरुण जांगिड़ ,नितिन चौधरी,रमन शर्मा, नितेश भारद्वाज ,हेमन्त यादव,अमित चौधरी,गुलसन शर्मा,कमलकांत,आदि उपस्थित रहे।।संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति
COMMENTS