आशीष रावत मध्यप्रदेश-
होशंगाबाद कोतवाली पुलिस ने उत्कृष्ट विद्यालय मल्टीपर्पस गर्ल्स हॉस्टल के ऑफिस में हुई चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया है। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार एसपी संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी शैलजा पटवा के निर्देशन में टीम ने लगातार मेहनत करके महज पांच दिन में इस चुनौतीपूर्ण वारदात का खुलासा कर चोरी गया लगभग दो लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है।
चोरी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है। ये सामान गया था चोरी गर्ल्स हॉस्टल के आफिस से चोरों ने 28-29 की दरम्यानी रात ताला तोड़कर उषा कंपनी के 68 नग पंखेए नेरोलक कंपनी की कलर से भरी 8 बाल्टीए वेस्टन सीट एक नग सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। चोरी के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दिलीप पिता रमेश मानकर 25 वर्षए निवासी पशु चिकित्सालय के पास जुमेराती होशंगाबादए आसिफ अली पिता साबिर अली 24 वर्षए निवासी मदारवाड़ा बीटीआई रोड होशंगाबाद बताया । मामले का तीसरा आरोपी नाबालिग है।
COMMENTS