जौनपुर।
एटीएम से चालबाज ने निकाला ₹63000।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत पिपरा ग्राम निवासी विनोद दुबे के खाते से चल बाजो ने निकाला दो बार में निकाला ₹63000 इसकी जानकारी खाता धारक को मोबाइल में एसएमएस के द्वारा प्राप्त हुआ।
घटना के बारे में बताया जाता है ।कि पिपरा गांव निवासी विनोद दुबे पुत्र उमाकांत दुबे जिनका यूनियन बैंक शाखा पाली बाजार मैं खाता है और उसी से उन्होंने एटीएम कार्ड बनवाया था। और उसका इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कोतवाली में लिखित सूचना दी कि मेरे खाते से दो दो बार करके एक बार 45000 तथा दूसरी बार ₹18000 निकालने का सूचना मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हुआ। जबकि एटीएम कार्ड मेरे पास है और पेटीएम को मैंने किसी को नहीं दिया है। यह सूचना पाकर मैंने तुरंत अपना एटीएम ब्लॉक करवाया और कोतवाली मड़ियाहूं में लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराया ।पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS