जौनपुर
ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप।
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत रामनगर ब्लाक के ग्राम सभा परशुरामपुर निवासी लगभग पचासो ग्रामीणों द्वारा जो कि अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम सभा के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार बेचू पुत्र हरिनंदन जो की मनमानी करता है और हम ग्रामीणों का पोस मशीन पर निशान अंगूठा लगवा लेता है और अनाज व गला देने में आनाकानी करता है तथा देता भी है तो कम देता है। साथ ही साथ कार्ड धारको व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के समय शासन द्वारा निर्धारित मुफ्त में चावल व चने का वितरण जो किया जाना था। उसे भी नहीं किया और कहा कि अभी मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। इस लॉकडाउन के समय कार्ड धारक व ग्रामीणों द्वारा भीड़ की आशंका से बचते हुए शासन के नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी जौनपुर को ऑनलाइन शिकायत करके अपना पक्ष व शिकायत दर्ज कराया है। ताकि जिलाधिकारी जौनपुर नियमानुसार जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करें और ग्रामीणों को अनाज दिलाने की व्यवस्था करें। ग्राम सभा के कार्ड धारकों द्वारा यह भी शिकायत की गई कि कोटेदार सरेआम हर कार्ड धारको को यह धमकी भी देता है। कि सप्लाई ऑफिस मड़ियाहूं में मेरी पकड़ है ।यदि किसी कार्ड धारक द्वारा मेरे खिलाफ शिकायत की गई। तो मै उसका कार्ड ही सूची से निरस्त करवा दूंगा ।ताकि वह कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकेगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS