तीन पंचायतों को 4साल बाद मिला ग्राम सेवक।
सैंज- बंजार विकास खंड की तीन पंचायतों को चार साल बाद ग्राम सेवक मिल गया है। ग्राम पंचायतों शेंशर, देहुरिधार, कनोंन पंचायतो में चार साल बाद ग्राम रोजगार के पद पर रचना ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि रुके पड़े सभी विकास कार्यो को निपटाया जाएगा।
बंजार में नए BDO केहर सिंह ने संभाला कार्यभार
उन्होंने कहा कि बंजार ग्रामीण क्षेत्र की सभी पंचायतों का दौरा करूंगा और समस्याओं का समाधान समय से पहले करूंगा और जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें निरंतर चलाया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार समय से पहले सभी कार्य पूरे किए जायँगेप्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS