जौनपुर।
नगर पंचायत मड़ियाहूं में ईओ की अध्यक्षता में हुई बैठक।
नगर पंचायत मड़ियाहूं कार्यालय में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि प्रधानमंत्री स्वयं निधि की बैठक की गई। बैठक में सभी उपस्थित सभी सदस्यों के परिचय के बाद अमित कुमार सिंह सीएमएस परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर द्वारा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए योजना के बारे में बताया कि लाभार्थी द्वारा ऑनलाइन ऋण अदा करने पर ₹100 का कैशबैक भी मिलेगा समिति के सदस्य श्रीमती लालती देवी द्वारा उक्त ऋण पर ब्याज के संबंध में पूछा गया जिसमें परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा लगाए गए ब्याज पर लाभार्थी को 7% की सब्सिडी दी जाएगी अधिशासी अधिकारी द्वारा समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां से जो भी लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन आपके शाखा में लेकर जाए उसे तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे ऋण मुहैया कराया जाए जिस पर उपस्थिति सभी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सहमति प्रदान की गई प्रतिनिधि सिटी लेवल फेडरेशन एरिया लेवल फेडरेशन व व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी से प्राप्त आवेदन पत्रों व ऑनलाइन आवेदन पत्र के संबंध में जानकारी मांगी जिस पर अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज ने बताया कि कुल प्राप्त 250 आवेदन पत्र में 146 आवेदन पत्र का एस.आर.एन जारी कराया गया है कुल 51 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है।अधिशासी अधिकारी ने सभी उपस्थित सदस्यों से उक्त योजना का प्रचार प्रसार करने व उक्त योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का अपील किए अअधिशासी अधिकारी सभी उपस्थित सदस्यों को बैठक में उपस्थिति होने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्ति की गई।
बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय सरोज ने किया ।इस अवसर पर मौजूद अमित कुमार सिंह प्रतिनिधि परियोजना अधिकारी सीएमएम डूडा, लालती देवी सदस्य, सुभाष चंद साहू, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, यूपी ग्रामीण बैंक, मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS