जौनपुर।
आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक पर सुबह 3:00 बजे भोर से लगी लंबी कतार।
मडियाहू। आधार कार्ड बनवाना और संशोधन कराना टेढ़ी खीर हो गया है आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण आधार कार्ड बनाने वाले शाखाओं की संख्या कम पड़ रही है। शुक्रवार को मड़ियाहूं कस्बे स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक के नीचे सुबह 3:00 बजे से लोगों की लंबी कतार देखी जाती है कुछ लोग अपने जूते चप्पल ही कतार में लगाकर बैठ जाते हैं लोगों का कहना है की बैंक से कुछ गिने चुने फार्म ही दिए जाते हैं जिसको देखते हुए जनता सुबह सुबह आकर कतार में लग जाती है और कुछ का यह भी कहना है की फार्म पहले से ही अपने अपने खास खास लोगों को दे दिया जाता है इसको देखते हुए जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि मडियाहू इस्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक मैं रोजाना लगभग 20 फार्म मिलता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए वही स्टेट बैंक मडियाहू में भी 15 से 20 फार्म प मिलता है।
जब की डाकघरों में भी बनना चाहिए लेकिन डाकघर में नहीं बन रहे। जिससे आधार कार्ड संशोधन व बनवाने में लोगों में काफी परेशानी हो रही है। लोग सुबह 3:00 बजे से ही बिना खाए पिए आकर लाइन में लग जाते हैं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS