जौनपुर
पुलवामा में मंगलवार को आतंकियों से मुकाबला करते हुए जौनपुर का लाल शहीद हो गया।
12 अगस्त जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार की रात आतंकवादियों की खोज में निकले जवानों पर अचानक हुए हमले में उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले का एक लाल शहीद हो गया। शहीद होने की सूचना मिलने पर पूरे सिरकोनी गांव में मातम छा गया। शहीद तीन महीने पहने ही एक बच्चे का पिता बना था।
"हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए" का जज्बा को लेकर सन 2014 में सेना में भर्ती हुआ ।जौनपुर का बेटा जिलाजीत यादव ( 25 ) राष्ट्रीय रायफल्स की 53 बटालियन में सिपाही था। पुलवामा में मंगलवार को आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गया । यह वीर सपूत अपने माँ बाप का एकलौता पुत्र था तथा अभी वह तीन माह पूर्व ही एक बच्चे का पिता बना था । यह मनहूस खबर मिलते ही शाहिद के परिवार समेत पूरे जिले में कोहराम मच गया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS