कट्ठीवाड़ा ।
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह भी थोड़ा छोटा रखा गया।
जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा एवं जनपद शिक्षा केन्द्र कट्ठीवाड़ा में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरमी पचाया द्वारा किया गया झण्डा बंधन ।
वही हवेलिखेड़ा पंचायत में सरपंच श्री सुनील कनेश ने पंचायत भवन पर किया ध्वजारोहण। बालिकाओं ,स्टाफ एवं नागरिकगण द्वारा गाया गया राष्ट्रगान। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री शंकर लाल जाटव द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश पड़ कर सबको सुनाया गया। इस बार कोविड 19 के प्रकोप के चलते अलग रहा नजारा। विद्यालय बच्चों की अनुपस्थिति में लगा सुनापन। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरमी पचाया, श्री भदु भाई पचाया, श्री सुनील कनेश , श्री पारसिंह बारिया एवं जपनद पंचायत सीईओ श्री इन्दरसिंह पटेल , बीआरसी श्री शंकर लाल जाटव एवं समस्त कर्मचारि उपस्थित रहे।संवाददाता शाहिद शैख़
COMMENTS