जौनपुर।
नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा रात्रि में कराई जा रही मुख्य मार्गों की सफाई।
मड़ियाहूं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन को ध्यान में रखकर पूर्व में कस्बा मड़ियाहूं के मुख्य मार्गो पर जो रात्रि में सफाई होती थी। उसको स्थगित कर दिया गया था। परंतु अब दिनांक 20 अगस्त 2020 से पुनः प्रारंभ करके नगर के पूर्व की भांति मुख्य मार्गों की सफाई रात्रि में की जाएगी और उनका कूड़ा - कचरा इत्यादि रात को ही उठा लिया जाएगा ।ताकि सुबह कस्बा मड़ियाहूं साफ सुथरा रहे इस बाबत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार द्वारा आज लगभग 7:30 बजे रात्रि से कोतवाली मड़ियाहूं के सामने और अन्य सड़कों की सफाई अपने कर्मचारियों द्वारा करवा रहे थे और उसकी देखरेख स्वयं कर रहे थे जिससे कस्बा में सफाई व्यवस्था अच्छी प्रकार से हो सके।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS