पखांजुर - कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के भाजपाइयों द्वारा पखांजुर नगरपंचायत में भूपेश सरकार हाय हाय के नारों से परलकोट के सैकड़ो लोग रैली निकाल कर SDM कार्यलय में चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें से मुख्य रूप से क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद के निर्धारित मूल्य से खुलेआम ज्यादा बेच कर किसानों को ठगा जा रहा है जिसके विरुद्ध भाजपा ने मोर्चा खोला वही क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या होने से बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कतें आ रही है जल्द दुरुस्त करने और कोरोना जैसी बीमारी पर परलकोट के कोरेंटिन सेंटरों में व्यवस्था के नाम पर खर्च किये गए पैसों पर जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जाँच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की बात की गई वही राज्य सरकार द्वारा गौ न्याय योजना पर सवाल उठते हुई परलकोट क्षेत्र में खुलेआम मवेशियों की अबैध तस्करी कर अन्य राज्यों में हत्या के उद्देश्य से बेचे जाने पर रोक लगाने की मांग की गई, वही भाजपा नेता अशीम रॉय,नारायण सहा, मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल द्वारा बताया गया कि इन समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही नही की गई तो पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जनांदोलन किया जाएगा जरूरत पड़ी तो अमरण अनसन चक्कर जाम जैसे आंदोलन करने को हम मजबूर होंगे, वही युवा मोर्चा के युवा नेता अशीत व्यपारी, नीलकमल मंडल,विकास तरफदार अमित मंडल रोशन बड़ाई द्वारा बताया गया कि शासन के गौ न्याय योजना का पखांजुर में धज्जियां उड़ाई जा रही है जहाँ गोबर बेच कर युवाओं को रोजगार की बात कर रही है सरकार,वही स्थानीय वर्तमान नेताओ से साठगांठ कर गौ माता की तस्करी कर पैसों का बंदरबांट कर अपना स्वार्थ पूरा करते दिखाई दे रही है स्थानीय प्रशासन मुखदर्शक की भूमिका पर दिखाई दे रही है।
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS