*किसानों के ए.टी.म. कार्ड छीन कर* *जबरन पैसा निकालने का* *मामला*
*घटना छोटे कापसी की है जहां* *एक व्यक्ति द्वारा किसानों* *के A.T.M कार्ड छीन* *कर पास वर्ड लेकर जबरन* *पैसा निकाल लिया* *जाता है। दीपक दस उर्फ़ मलय* *दास पर आरोप है की* *जबरदस्ती किसानों के एटीएम कार्ड छीन कर एवं डरा धमका कर पास वर्ड लेकर अकाउंट* *से पैसा निकाल लिया* *जाता है। ख़ास बात यह है* *की एक स्टिंग ऑपरेशन* *करते वक्त मलय* *दास द्वारा खुद कबूल किया गया* *है की किसानों के एटीएम* *कार्ड वह खुद छीन* *लेता है और पैसा निकाल लेता है।* *जब इस बात के तेह तक* *पहोची गई तो किसानों ने* *बताया की दीपक दस उर्फ़ मलय* *द्वारा एटीएम कार्ड छीन* *लिया जाता है एवं पैसा भी* *निकाल लिया जाता है।* *शिकायत करने के नाम पर जान* *से मारने की धमकी देता है* *और खुद को बड़ा* *ठेकेदार एवं* *राजनेता कहता है। जिससे किसानों में दहशत है।
COMMENTS