जौनपुर।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बरसठी तिराहा के पास ट्रक द्वारा बाइक में जोरदार टक्कर होने से 2 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि लालमणि उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम नथईपुर जनपद वाराणसी व रवि यादव ग्राम सहजनी थाना नेवढ़िया दोनों टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल से रामपुर की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आ रहा ट्रक नंबर एमपी 19 एच ए 8455 से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। जिसमे लालमणि को गंभीर चोटें आई तथा रवि को हल्की चोटे आई है।तत्काल उन्हें किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। परंतु समाचार लिखे जाने तक घायलों की तरफ से कोई तहरीर मड़ियाहूं पुलिस को नहीं दी गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS