पखांजुर - पखांजुर में कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लोगो ने फोन के माध्यम से अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि 10 बज गए अब तक उन्हें खाने के लिये कुछ दिया नही गया 20 से 25 लोग है जो 2 शौचालय का इस्तेमाल कर रहे है जो कि बहुत ही गंदा है
सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नही है कल शाम जहरीला साँप घुस गया जिससे सभी भयभीत है,
अब सवाल ये है की लोगो को इस प्रकार का परेशान करना किस प्रकार की सजा दी जा रही है आखिर जिम्मेदार कौन??
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS