छत्तसगढ़ (सुकमा/दोरनापाल)आदर्श शुक्ला
सुकमा-नक्सलीयो के शहीदी सप्ताह के दरमियान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है नक्सली शहीद सफ्ताह मना रहे है इसी के मद्देनजर पुलिस ने भी मुंह तोड़ जवाब देने ठीक दूसरी और पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकाले गए जिसमे एसटीएफ व डीआरजी के जवानों ने तीन नक्सली गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली हासिल कि है। तीनो से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार 27 जुलाई को थाना भेज्जी से एसटीएफ व डीआरजी के जवानों को सर्चिंग के लिए विराभट्टी, कोलाईगुड़ा के लिए रवाना किया गया था। जवान जैसे ही कोलाईगुड़ा के जंगलो में पहुँचे तो जवानों को देख तीन लोग भागने की कोशिश कर रहे थे।
जवानों ने घेराबंदी कर तीनो को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर तीनों ने अपनी पहचान मड़कम जोगा(जीआरजी कमांडर ) दूसरे ने माड़वी मुक्का (मिलिशिया सदस्य) व तीसरे ने माड़वी देवा (मिलिशिया सदस्य) के रूप में बताई। ये तीनो पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे है। साथ ही जवानों पर हमला करने में भी शामिल थे। तीनो को हिरासत में लिया गया। आज सुकमा न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।
शिवेंन्द्र ठाकुर
प्रगति मीडिया
सुकमा /छत्तीसगढ़
सुकमा-नक्सलीयो के शहीदी सप्ताह के दरमियान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है नक्सली शहीद सफ्ताह मना रहे है इसी के मद्देनजर पुलिस ने भी मुंह तोड़ जवाब देने ठीक दूसरी और पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकाले गए जिसमे एसटीएफ व डीआरजी के जवानों ने तीन नक्सली गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली हासिल कि है। तीनो से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार 27 जुलाई को थाना भेज्जी से एसटीएफ व डीआरजी के जवानों को सर्चिंग के लिए विराभट्टी, कोलाईगुड़ा के लिए रवाना किया गया था। जवान जैसे ही कोलाईगुड़ा के जंगलो में पहुँचे तो जवानों को देख तीन लोग भागने की कोशिश कर रहे थे।
जवानों ने घेराबंदी कर तीनो को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर तीनों ने अपनी पहचान मड़कम जोगा(जीआरजी कमांडर ) दूसरे ने माड़वी मुक्का (मिलिशिया सदस्य) व तीसरे ने माड़वी देवा (मिलिशिया सदस्य) के रूप में बताई। ये तीनो पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे है। साथ ही जवानों पर हमला करने में भी शामिल थे। तीनो को हिरासत में लिया गया। आज सुकमा न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।
शिवेंन्द्र ठाकुर
प्रगति मीडिया
सुकमा /छत्तीसगढ़
COMMENTS