जौनपुर।
नहर टूटने से खेतों में पहुंचा पानी फसल हुई बर्बाद मौके पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत मड़ियाहूं से बाबतपुर जाने वाली नहर काजीपुर महादेवा गांव में टूट गई नहर के टूटने से संपूर्ण गांव और खेतों में पानी घुस गया जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई और किसान परेशान व हैरान हैं काजीपुर महादेवा गांव तहसील मुख्यालय से और नहर विभाग से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर है ।अभी तक मौके पर न तो नहर विभाग के कर्मचारी या अधिकारी पहुंचे और न ही कोई अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ।जिससे गांव वासियो व किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी में वैसे ही हम लोग परेशान हैं। किसी प्रकार खेती किया गया और हर विभाग का नहर 48 घंटों से टूट गया है और पानी खेतों में आ रहा है। न तो नहर का पानी बंद कराया गया और न ही टूटी नहर को बांधने का कोई उपाय किया गया । हम लोग अपने मेहनत और सहयोग से नहर बांधने का कार्य कर रहे हैं ।लेकिन बहुत अधिक बहाव होने से हम लोगों द्वारा किया जा रहा नहर बांधने का कार्य नहीं हो पा रहा है । हम लोगों के घरों और खेतों में पानी पहुंच चुका है फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। कई कच्चे मकान गिरने की कगार पर है और इससे अन्य गांवों में भी पानी पहुंचने का डर है और उनका भी फसल नुकसान होने की संभावना है
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS