जौनपुर।
बदमाशों का हौसला बुलंद किया थाने से कुछ ही दूर स्थित ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती।
- हौसला बुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने पवारा बाजार में असलहे की नोंक पर शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे दो बाइको पर सवार असलहे से लैस लुटेरे दुकान में धावा बोलकर दुकान पर बैठे ग्राहकों को असलहे से धमकाकर दुकानदार को कब्जे में ले लिया ।
इस दौरान दुकान में रखे 2 सौ ग्राम सोने , 5 सौ ग्राम चाँदी के आभूषण और 20 हजार रुपए नकदी लेकर चम्पत हो गए। दो बाइक पर सवार होकर 4 की संख्या में पहुँचे बदमाशों ने एस ज्वैलर्स के मालिक अमरनाथ गुप्ता की दुकान पर धावा बोल दिया ।जबतक दुकान पर बैठी महिला ग्राहक और दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने दुकान पर बैठे ग्राहक और दुकानदार पर असलहा/ बन्दुक तान दिया । दुकान पर आए बदमाश कपड़े से मुंह को ढ़के हुए थे । इस दौरान ज्वैलर्स के दुकान मालिक को उन्होंने धमकाया तथा दुकान में रखे 200 ग्राम सोने एवं 500 ग्राम चाँदी के आभूषण एवं बीस हजार रुपए नकदी लेकर मुंगराबादशाहपुर की तरफ बाइकों पर सवार होकर भाग गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंवारा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर थाने की पुलिस , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अवधेश शुक्ल , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह , पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक कुमार सिंह भी मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर मामले के सम्बन्ध में भुक्तभोगी से पूछताछ कर किए। हालांकि सराफा कारोबारी की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है। घटना को देख रहे आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाशों ने अपना खौफ बनाए रखने के लिए हवा में फायरिंग किया । दिनदहाड़े घटी घटना से पूरे बाजार में तथा अगल-बगल के इलाकों में दहशत फैल गई है । फिलहाल जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लेने के साथ ही पुलिस चारों तरफ नाकेबन्दीकर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS