बिना मास्क लगाए लोगों पर सरकार हुई सख्त बढ़ाई जुर्माना राशि।
लखनऊ. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से लड़ रही योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में मास्क ना पहनने पर जुर्माना राशि बढ़ाने का निर्देश दिया हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के सभी दुकानदारों से अपील की है कि वो मास्क (Mask) औक सैनिटाइजर (Sanitizer) का आवश्यक रूप से उपयोग करें. उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने पर अब जुर्माना राशि 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है.
इसके बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बहुत से लोग मास्क के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन पर अब प्रत्येक बार 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही है. प्रसाद के मुताबिक कैंसर, डायबिटीज, हार्ट पेशेंट, किडनी, हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों का भी डाटा नोट हो रहा है.
COMMENTS