जौनपुर।
जमीनी विवाद को लेकर बाप बेटे में चला लाठी व फरसा।
[post_ads]
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत भौरास ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर बाप बेटे में लाठी डंडा व फरसा से मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए।घटना के बाबत बताया जाता है। कि मनीलाल दूबे व उनके बेटे राजेश दुबे में मनीलाल के बड़े भाई जिनके पास कोई औलाद नहीं है ।वह मनीलाल के बेटे राजेश को अपने साथ रखते हैं। और उसी को अपनी संपूर्ण जमीन और संपत्ति देना चाहते हैं। जबकि मनीलाल व उनकी पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं। उसी बड़े भाई की संपत्ति को लेकर बाप बेटे में विवाद था। और आज उसी संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर नियमानुसार कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS