सांसद प्रज्ञा सिंह को फोन पर धमकी मिली है, कॉलर ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम लेकर गाली-गलौज की है...
भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें आने वाली 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाना है।
इस मुद्दे पर साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया का था, जिस पर अज्ञात आरोपी ने सांसद को धमकाया है।राम मंदिर भूमिपूजन समेत कई मुद्दों पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों से नाराज होकर ये धमकियां दी गई है। सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाले ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया है. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमला नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस फोन पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट चुकी है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS