ग्राम पंचायत तिगावा में नरेगा ग्रेवल सड़क का कार्य चल रहा था
हरसौली 15 जुलाई | हरसौली के समीपवर्ती ग्राम पंचायत तिगावा की ओर से चल रहे नरेगा कार्य के दौरान नरेगा साइट पर बुधवार प्रातः एक वृद्ध नरेगा मजदूर की मौत हो गई | नरेगा साइट पर नरेगा मजदूरों की ओर से ग्रेवल सडक का कार्य चल रहा था | कार्य करते हुए वृद्ध मजदूर का अचानक गिर जाने पर अन्य मजदूरों ने तत्काल ही उसे कोटकासिम सीएचसी में ले गए | जहां उपचार के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया |
सूचना पर पंचायत समिति कोटकासिम के सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा भी सीएचसी पहुंच गए |
[post_ads]
जहां सहायक अभियंता कि लिखित रिपोर्ट के बाद थाना पुलिस ने मजदूर का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया | सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत तिगावा की ओर से तिगावा के धीर धोका मोहल्ले से गांव गुणसार की ओर नरेगा योजना से ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था | निर्माण कार्य में धीरधोखा मोहल्ला निवासी नरेगा मजदूर 65 वर्षीय श्रमिक माकड़ राम भी अन्य मजदूरों की तरह कार्य कर रहा था | सुबह करीब 8:00 बजे नरेगा मजदूर माकड़ राम कार्य करते हुए अचानक गिर गया था, जिस पर अन्य मजदूर तत्काल संभाल कर 108 एंबुलेंस से कोटकासिम सीएससी ले आए थे जहां उपचार के दौरान नरेगा मजदूर ने दम तोड़ दिया | संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति
COMMENTS