जौनपुर।
दुष्कर्म के बाद गला रेतकर विवाहिता की हत्या।
नेवढि़या थाना अंतर्गत दीपापुर से 500 मीटर दूर खेत में विवाहिता की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और दुष्कर्म की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
नेवढिया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित नहर से 500 मीटर दूर खेत में एक विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर फेंकी गई शव मिली। सुबह जब लोग खेत में धान की रोपाई के लिए पहुंचे ,तो खेत में शव देखकर शोर मचाया। वहां मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढिया सन्तोष राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला जौनपुर भेज दिया। मृतका की शिनाख्त फूलपुर थाना क्षेत्र के नेनुआपुर बरही कला निवासी गीता देवी 35 वर्ष पत्नी विजय कुमार के रूप में हुई ।मौके पर पहुंचे मृतका के पिता राजेंद्र ने बताया कि उनकी लड़की अपने ससुराल में रहती थी। वह गांव में ही परचून की दुकान चलाती थी। उन्होंने बताया कि उसका पति के साथ कोई विवाद नहीं था। वह बुधवार को शाम 6:00 बजे दुकान से अचानक लापता हो गई थी। थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि मृतका की फांसी लगाने से मौत हुई है ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS