जौनपुर।
बच्चों की विवाद को लेकर विवाहिता ने लगाई फांसी।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत लहरपुर में बच्चों के विवाद को लेकर विवाहिता ने लगाई फांसी अचानक परिवार के लोगों ने पहुंचकर बचाया ।
घटना के बारे में बताया जाता है शिल्पी पतली विनोद गौतम उम्र लगभग 35 वर्ष गुरुवार की सुबह परिवार में बच्चों को लेकर विवाद बढ़ गया था जब घर के लोग बाहर बैठे हुए थे। तभी सन्नाटा देखकर घर के अंदर बने बरामदे में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर खुद को फांसी लगा लिया। अचानक सर चंपा देवी घर में पहुंची तो देखी शिल्पी फांसी के फंदे से झूल जाए कि सभी शोर मचाया और परिवार के लोगों व पड़ोसियों ने ने समय रहते शिल्पी को नीचे उतार लिया। जिससे उसकी जान बच गई । तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस व 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस । शिल्पी को सही सलामत देख एंबुलेंस वापस लौट गई तथा पुलिस शिल्पी के परिवार वालों को कोतवाली में आने को कहा।।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS