जौनपुर।
पुलिस की पिटाई से आक्रोशित लाइनमैनो द्वारा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई की बंद। जिससे भीषण गर्मी में जनता हुई हैरान।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के उपनिरीक्षक धनंजय राय अपने सहयोगी विजय दिवाकर कोतवाली के सामने बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग कर रहे थे। कि तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बिना मास्क लगाए आते दिखाई दिए दिन का चालान किया। उन दोनों व्यक्तियों ने अपने को विद्युत विभाग का लाइनमैन बताया परंतु उपनिरीक्षक द्वारा उनका चालान काट दिया गया। जिसकी सूचना लाइनमैन रमाकांत व गुड्डू द्वारा जेई अवधेश कुमार यादव को घटना के बाबत बताया तो उन्होंने कोतवाली मछलीशहर का लाइट कनेक्शन काट देने का निर्देश दिया। दोनों विद्युत कर्मी कनेक्शन काटने पहुंचे इसकी जानकारी कोतवाल मछली शहर को होने पर उन्होंने दोनों विद्युत कर्मियों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी होने पर विद्युत विभाग के एक्स ई एन आर0एम0 मिश्रा, एसडीओ अमर देव सिंह पटेल वह प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे की उपस्थिति में वार्ता हुई। और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बाद में पत्रकारों द्वारा घटना की बाबत घटना के बाबत पूछने पर कोतवाल द्वारा बताए दरोगा को गाली देने के आरोप मे कोतवाल द्वारा बताए दरोगा को गाली देने के कारण दोनों लाइनमैनो को मारा गया। और जानकारी लाइनमैन एवं विद्युत कर्मचारियों को होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारियों से वार्ता करके मछलीशहर कस्बा, मधुपुर ,सतहरिया , मुंगराबादशापुर, बंधवा, बरईपार सहित सुजानगंज की आपूर्ति बन्द कर दी गई। और क्षेत्र के सभी विद्युत कर्मचारी विद्युत केंद्र पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए और यह मांग करने लगे कि पुलिस द्वारा विद्युत कर्मचारियों की जो पिटाई की गई है। उसकी आरोप में पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो कानूनी कार्रवाई हो क्षेत्र की पूरी विद्युत सप्लाई बंद हो गई है ।इस भीषण गर्मी में पुलिस और विद्युत कर्मचारियों के लड़ाई में अनायास गरीब जनता परेशान व हैरान हो रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS