जामनेर नगर परिषद की तरफ से भुयारी गटर के काम सभी कॉलोनी मोहल्लों में किये गए जिसके लिए खुदाई की गयी मगर भुयारी गटर के काम पूर्ण होने के बावजूद गलियों में रस्ते खुदे पढ़े है और खस्ता हाल है
जामनेर के वार्ड नम्बर 5 की खस्ता हालत को देखते हुए और वार्ड के लोगो को होरही समस्या को देखकर गली के लोगो ने सी ओ साहब को खुद बुलाकर हालत दिखाई गयी थी जिसपर कोई कार्यवाही नही की गयी इसलिए सी ओ साहेब को निवेदन दिया गया और अपील की गयी की इस पर कार्यवाही की जाये।
निवेदन देते समय अलियार खान,शाहिद शेख,मुस्तकीम शेख,साबिर शेख,बबलू शेख,अहमद खान मौजूद थे
जामनेर के वार्ड नम्बर 5 की खस्ता हालत को देखते हुए और वार्ड के लोगो को होरही समस्या को देखकर गली के लोगो ने सी ओ साहब को खुद बुलाकर हालत दिखाई गयी थी जिसपर कोई कार्यवाही नही की गयी इसलिए सी ओ साहेब को निवेदन दिया गया और अपील की गयी की इस पर कार्यवाही की जाये।
निवेदन देते समय अलियार खान,शाहिद शेख,मुस्तकीम शेख,साबिर शेख,बबलू शेख,अहमद खान मौजूद थे
COMMENTS