जौनपुर।
खेत के चारों ओर लगाए गए लोहे के तार में विद्युत करंट दौडा़ए जाने के कारण हुई बालिका की मौत।
नेवढिया थाना अंतर्गत फत्तूपुर गांव के प्रेमनाथ गौतम ने अपने खेत के चारों ओर लोहे का कटीला तार लगाकर उसमें विद्युत प्रवाहित कर दिया जिसके चपेट में आने से 12 वर्ष की बालिका की हुई मौत।
घटना के बाबत बताया जाता है कि फत्तूपुर गांव निवासी प्रेमनाथ गौतम ने अपने खेत के चारों ओर लोहे का कटीला तार लगाकर उसमें विद्युत धारा प्रवाहित कर दिया था। दिनांक 3 जुलाई 2020 शुक्रवार की सुबह को गांव के कुछ बच्चे बगीचे में आम विनय ने जा रहे थे इसी दौरान उसी ग्राम के निवासी मुन्नालाल गौतम की पुत्री अंजलि जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष गिरे गए तार की विद्युत चपेट में आ गई तत्पश्चात उसके साथ आम बिनने गए बच्चे भाग कर गांव के बस्ती में गए और सारी बात उस बच्ची के परिवार वालों को बताएं बालिका के परिवार वाले बिना देरी किए दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक उस बच्चे की मौत हो चुकी थी। मृत बालिका के परिवार वाले ने उसके शव को लेकर नेवढिया थाना पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस के संदर्भ में थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता
संतोष कुमार दुबे
COMMENTS