पुजारियों के कार्य इस कोविड 19 के चलते इस कोरोना महामारी की वजह से सबकुछ थम सा गया था अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है और जैसे की आप सबको पता है की अभी तक मंदिरो के कपाट नही खुलेंगे क्यूंकि सरकार के दिशा निर्देश है की यंहा बहुत भीड़ हो जाती है और प्रशासन नही चाहता की वंहा से ट्रांस्मिशन हो और संक्रमण फैले लेकिन वंही घर से कार्य कर रहे पुजारियों का कहना था की पूजा पाठ से हमारा घर परिवार चलता अब थोड़ा कंही काम चला है।
हम सरकार के बनाये नियमों को मद्देनजर रखते हुए अपना कार्यक्रम कर रहे है हम सरकार को कहना चाहते हैं की जल्द से जल्द मंदिरो के कपाट भी खोले जाएँ।प्रगति हिमाचल टीम हिमाचल सरकार से अपील करती है कि बच्चे हुए कार्यों पर लगी पाबंदी को हटाएं।इस समय में प्रदेश की सरकार ने , डीजे और बैंड पार्टी आदि के कार्यों पर रोक लगाई है इसको भी अपनी आर्थिक समस्या में विकास करने का मौका दिया जाए।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश।
हम सरकार के बनाये नियमों को मद्देनजर रखते हुए अपना कार्यक्रम कर रहे है हम सरकार को कहना चाहते हैं की जल्द से जल्द मंदिरो के कपाट भी खोले जाएँ।प्रगति हिमाचल टीम हिमाचल सरकार से अपील करती है कि बच्चे हुए कार्यों पर लगी पाबंदी को हटाएं।इस समय में प्रदेश की सरकार ने , डीजे और बैंड पार्टी आदि के कार्यों पर रोक लगाई है इसको भी अपनी आर्थिक समस्या में विकास करने का मौका दिया जाए।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS