जौनपुर।
भैंस चराने को लेकर हुई मारपीट।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर ( लोरिका) गांव में शुक्रवार शाम 5:00 बजे के लगभग खेत में भैंस चराने से मना करने पर कहासुनी होने लगी उसके पश्चात हुई मारपीट। जिसमें तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को जमालपुर (लोरिका) गांव निवासी स्वामीनाथ के खेत में गांव के ही कुछ लड़के भैंस छोड़ दिए थे ।जिसका स्वामीनाथ ने विरोध किया ।जिससे नाराज होकर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे गांव के दबंग मनबढो ने स्वामीनाथ की पिटाई कर दिया ।उधर दूसरे पक्ष बिजय यादव का आरोप है की उनके लड़के भैंस चरा रहे थे, जिसे स्वामीनाथ के पक्ष के लोगों ने सचिन यादव अमन यादव व सतीश यादव की पिटाई कर दिया।
दोनों पक्षों ने कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है ।पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS