जौनपुर।
कार की चपेट में आने से 4 वर्ष का बालक हुआ घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मछलीशहर रोड स्थित ददरा बाईपास मोड़ के पास बुधवार की शाम कार की चपेट में आ जाने से 4 वर्षीय बालक घायल हो गया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि मछली शहर की तरफ से आ रही कार की चपेट में आने से मोहम्मद आरिफ पुत्र शाह आलम उम्र लगभग 4 वर्ष समय लगभग 6:30 बजे शाम को वह घर से निकल के पटरी पकड़ जा रहा था। अचानक सामने से मछलीशहर की तरफ से आ रही कार की चपेट में आने से घायल हो गया ।परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। पुलिस ने कार को वाराणसी रोड सदरगंज मोहल्ले में पकड़ लिया । और कार को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS