जौनपुर।
लूट में फरार चल रहे 4 आरोपी हुए गिरफ्तार।
[post_ads]
नेवढिया थाना अंतर्गत लूट में शामिल अभियुक्तों को जो कुछ दिन से फरार चल रहे थे। नेवढिया थाना की पुलिस मुखबिर ओके द्वारा उनकी लोकेशन पता कर रही थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढिया संतोष राय, एसओजी टीम तथा कांस्टेबल सदन यादव ,पारसनाथ यादव अन्य आरक्षीगण के साथ अभियुक्तों का घेराव किया और अभियुक्तों को लूटे गए सैमसंग मोबाइल लूट में प्रयोग अपाचे, हौंडा शाइन, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम मनीष विश्वकर्मा निवासी हथियाडीह, अंकित पटेल, कोमल पटेल, राहुल यादव निवासी बुड़रापुर, बनेवरा सभी थाना नेवढिया के अंतर्गत आते थे। को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ।उनका चालान जनपद न्यायालय जौनपुर भेज दिया गया।
संवाददाता
संतोष कुमार दुबे
COMMENTS