जौनपुर
बीमारी से तंग युवक ने किया आत्महत्या।
रामपुर थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव सभा निवासी आशीष गौतम पुत्र त्रिभुवन गौतम उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि पहले मुगलसराय रेलवे ट्रैक का काम करता था परंतु कुछ समय से बीमार होने के कारण व अपना इलाज होम्योपैथिक दवा के माध्यम से कर रहा था परंतु वह ठीक नहीं हो रहा था और निराशा एवं अवशाद में जी रहा था इसी कारण बीती रात खाना खाने के बाद अपने घर में सोने चला गया आज बहुत देर तक ना उठने पर घरवालों को आशंका हुई और जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था इसकी सूचना परिवार द्वारा रामपुर थाना को दी गई थानाध्यक्ष रामपुर बालेंद्र यादव द्वारा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय कुमार सिंह को सूचना दी गई जो स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिवार के और अन्य पास पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की मृतक के शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम हेतु जौनपुर भेज दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS