जौनपुर।
ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में मारपीट और मारपीट के बाद थाने का घेराव।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा बरजी में एक ही वर्ग के दो व्यक्तियों द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा को लेकर आज दिनांक 4 जून 2020 को सुबह विवाद हो गया विवाद में दोनों पक्षों में भीषण लाठी चली और जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए घटना का विवरण इस प्रकार है कि ग्रामसभा वर्जी में ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमि को कब्जा करने को लेकर रामचंद्र यादव व रितेश यादव उर्फ डीएम के बीच काफी अर्से से विवाद चल रहा था ।
आज सुबह रितेश यादव के पक्ष के लोग कब्जा करने की नियत से गांव सभा की भूमि पर मिट्टी पाटने लगे जिसका विरोध दूसरे पक्ष के रामचंद्र यादव द्वारा किया गया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट और लाठी डंडा चलने लगा जिसमें रामचंद्र पक्ष के रामचंद्र यादव, विकास यादव ,रमेश यादव दिनेश यादव तथा उनके दूसरे पक्ष रितेश यादव, उर्मिला यादव ,गुलाबा ,नितिश उर्फ एमपी ,बेबी ,शौरभ यादव घायल हो गए। दोनों पक्ष थाना कोतवाली मड़ियाहूं पर आए और थाना कोतवाली परिसर में भी पुलिस के सामने मारपीट कर लिया और इसी प्रकार यस आई सुरेंद्र दुबे द्वारा दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया।
तत्पश्चात रितेश पक्ष कि महिलाएं अपने घायलों के साथ थाना गेट के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने लगी और आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन व थाना के दरोगा व सिपाहीगण किसी प्रकार समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को मेडिकल कराने हेतु सरकारी अस्पताल मड़ियाहूं भेज दिया गया और उसके बाद दोनों पक्षों के प्रथम सूचना रिपोर्ट को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गए।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS