जौनपुर।
थानाध्यक्ष नेवढिया द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान जिसके तहत किसी भी अपराधी को स्वतंत्र नहीं घूमने दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उसके तहत थाना अध्यक्ष निमोनिया द्वारा आज अपने टीम का गठन करके अपराध संख्या94/2020 अंतर्गत धारा 3(1) फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त जनक गिरी पुत्र हरिलाल गिरी उर्फ हर्ष लाल गिरी निवासी ग्राम कोटी गांव गोसाईपुर थाना रामपुर को गिरफ्तार किया जिसके ऊपर अपराध संख्या 28/2020 अंतर्गत धारा 392/411 का भी मुकदमा दर्ज था इसकी गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष रामपुर का भी सहयोग रहा वह भी अपनी टीम के साथ इस को गिरफ्तार करने में सहयोग किए
इसी के साथ थानाध्यक्ष निमोनिया द्वारा अपराध संख्या 066/2020 अंतर्गत धारा 147, 148, 323 ,504 ,506, 336 ,304 आईपीसी मैं पूर्व में फरार चल रहे पांच लोगों क्रम से सोनू उर्फ अफसर अली ,मोनू उर्फ मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद यूनुस पुत्र मोहम्मद अब्दुल जलील ,मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद यूनुस ,शाकिर अली पुत्र आसिफ अली निवासीगण जवन्शीपुर खाना नेवढिया के गिरफ्तारी की गई ज्ञात हो कि उपरोक्त पांचों व्यक्ति पूर्व में जवंशीपुर के साधु/ पुजारी की हत्या में शामिल थे और इनके कार्यों के कारण क्षेत्र में तनाव भी व्याप्त था इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के तनाव में कुछ कमी भी आई है इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष नेवढिया संतोष कुमार राय ,उ0नि0 रामजी सैनी चौकी प्रभारी भाऊपुर थाना नेवढिया व अन्य आरक्षीगण पारसनाथ यादव ,अनवर अहमद, विकास कुमार यादव ,विनय कुमार पासवान भी शामिल रहे।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
नामजद फरार अभियुक्तों की की गई गिरफ्तारी।
थानाध्यक्ष नेवढिया द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान जिसके तहत किसी भी अपराधी को स्वतंत्र नहीं घूमने दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उसके तहत थाना अध्यक्ष निमोनिया द्वारा आज अपने टीम का गठन करके अपराध संख्या94/2020 अंतर्गत धारा 3(1) फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त जनक गिरी पुत्र हरिलाल गिरी उर्फ हर्ष लाल गिरी निवासी ग्राम कोटी गांव गोसाईपुर थाना रामपुर को गिरफ्तार किया जिसके ऊपर अपराध संख्या 28/2020 अंतर्गत धारा 392/411 का भी मुकदमा दर्ज था इसकी गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष रामपुर का भी सहयोग रहा वह भी अपनी टीम के साथ इस को गिरफ्तार करने में सहयोग किए
इसी के साथ थानाध्यक्ष निमोनिया द्वारा अपराध संख्या 066/2020 अंतर्गत धारा 147, 148, 323 ,504 ,506, 336 ,304 आईपीसी मैं पूर्व में फरार चल रहे पांच लोगों क्रम से सोनू उर्फ अफसर अली ,मोनू उर्फ मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद यूनुस पुत्र मोहम्मद अब्दुल जलील ,मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद यूनुस ,शाकिर अली पुत्र आसिफ अली निवासीगण जवन्शीपुर खाना नेवढिया के गिरफ्तारी की गई ज्ञात हो कि उपरोक्त पांचों व्यक्ति पूर्व में जवंशीपुर के साधु/ पुजारी की हत्या में शामिल थे और इनके कार्यों के कारण क्षेत्र में तनाव भी व्याप्त था इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के तनाव में कुछ कमी भी आई है इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष नेवढिया संतोष कुमार राय ,उ0नि0 रामजी सैनी चौकी प्रभारी भाऊपुर थाना नेवढिया व अन्य आरक्षीगण पारसनाथ यादव ,अनवर अहमद, विकास कुमार यादव ,विनय कुमार पासवान भी शामिल रहे।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS