जौनपुर।
जनपद जौनपुर में आज सात कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए। जिसमें से चार एक ही परिवार के हैं।
जनपद जौनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की दो आज सूची जारी की गई उसमें बक्सा ,ढोभी , केराकत ब्लॉक के एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए तथा मड़ियाहूं ब्लॉक के एक ही ग्राम सभा व एक ही परिवार के चार लोगों की जांच जो आज दिनांक 13 जून 2020 को जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए।
ज्ञात हो कि पूर्व में श्याम जी मौर्या जोकि मुंबई महाराष्ट्र आए हुए थे और होम क्वॉरेंटाइन थे जिन्होंने नियमों का पालन न करके अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को संकट में डालते हुए उनके द्वारा लापरवाही किया गया।
जिससे सर्वप्रथम वह कोरोना संक्रमित पाए गए और उनका इलाज एल-1 अस्पताल जौनपुर में चल रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा उनके परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई और जो रिपोर्ट जांच के उपरांत आया। उसमें उनके परिवार के सभी 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें उनकी मां ,पत्नी और दो बहने शामिल हैं ।जो सभी लोग काजीपुर गांव सभा के रहने वाले हैं काजीपुर गांव सभा मड़ियाहूं ब्लॉक का ग्राम है तथा मड़ियाहूं कस्बे से पूर्वी छोर से एकदम सटा हुआ ग्राम है । जिससे नगर निवासियों में भी दहशत व्याप्त है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू के चिकित्सकों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उस परिवार से मिलने - जुलने वाले एवं संपर्क में आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों की घर-घर जाकर पता लगाकर सूचीबद्ध तरीके से सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है तथा पूरे ग्राम सभा में सैनिटाइजेशन/ दवा का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS