बरोटीवाला हिमाचल प्रदेश आज सुबह बरोटीवाला थाना छेत्र के ग्राम बलयाना मे किराये पर रह रहे प्रवासी मजदूर ने अपने कमरे में बिजली के तार से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि म्रतक उ. प्र. के झांसी जिले का रहने वाला था
जिसका नाम घनश्याम कुशवाहा बताया जा रहा है कल सुबह जब दिन के 11 बजे तक म्रतक के दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ ओर उनहोंने कई बार दरवाजे पर जोर जोर से दसतक दी परन्तु दरवाजा नहीं खुला शक होने पर पास ही रह रहे उसके भाई को खबर की गई जिस के आने पर पुलिस को खबर की गई बददी छेत्र के ए.एस पी ने अपनी टीम के साथ आकर लोहे का दरवाजा कटवाया
जहाँ म्रतक बिजली के तार से म्रत अवस्था मे पाया गया म्रतक अनपढ़ था तथा कोई सोसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ न ही कमरे मे कहीं सै कोई दूसरी इनटरी है मामला सीधे सीधे सुसाइड का लग रहा है पुलिस ने पंचनामा करके लाश को पोस्ट मार्रटम के लिए भिजवा दिया सोसाइड के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला ---- रिपोर्टर, मुबीन खांन , बददी हि.प्र .
जिसका नाम घनश्याम कुशवाहा बताया जा रहा है कल सुबह जब दिन के 11 बजे तक म्रतक के दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ ओर उनहोंने कई बार दरवाजे पर जोर जोर से दसतक दी परन्तु दरवाजा नहीं खुला शक होने पर पास ही रह रहे उसके भाई को खबर की गई जिस के आने पर पुलिस को खबर की गई बददी छेत्र के ए.एस पी ने अपनी टीम के साथ आकर लोहे का दरवाजा कटवाया
जहाँ म्रतक बिजली के तार से म्रत अवस्था मे पाया गया म्रतक अनपढ़ था तथा कोई सोसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ न ही कमरे मे कहीं सै कोई दूसरी इनटरी है मामला सीधे सीधे सुसाइड का लग रहा है पुलिस ने पंचनामा करके लाश को पोस्ट मार्रटम के लिए भिजवा दिया सोसाइड के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला ---- रिपोर्टर, मुबीन खांन , बददी हि.प्र .
COMMENTS