जौनपुर।
मड़ियाहूं ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों / कामगारों की जांच में 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण क्षेत्र में भय व्याप्त।
आज दिनांक 9 जून 2020 को जनपद जौनपुर में जो प्रवासी मजदूर / कामगारों का कोविड- 19 जांच हेतु सैंपल भेजा गया था आज वह रिपोर्ट आने पर क्या व्यक्ति मड़ियाहूं ब्लॉक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण मड़ियाहूं ब्लॉक कस्बा मडियाहू और अगल बगल के बाजारों और ग्रामों में भय व्याप्त हो गया आज सीएमओ जौनपुर द्वारा जो कोरोना रिपोर्ट जारी की गई है उसमें मड़ियाहूं ब्लॉक के सिद्धनाथ से एक,ब्रह्मदेवा से दो ,अहिरौली से एक ,जमालपुर से एक काजीपुर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए। गए जिससे मड़ियाहूं ब्लॉक वह नगर में हड़कंप मच गया वह लोगों में भय व्याप्त हो गया। खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बरम देवा गांव कैंटोंमेंट जोन बनेगा और ढाई सौ मीटर की परिधि में सफाई कर्मियों द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढाई सौ मीटर की रेंज में घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा यह भी बताया कि अब तक मड़ियाहूं ब्लॉक में कुल 27 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए जा चुके हैं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS