जौनपुर।
लापरवाही कर रहे लोगों को कोरोना महामारी ने लिया अपनी गिरफ्त में मिले 40 कोरोना पाँजिटिव लोग।
बृहस्पतिवार को आये 40 कोरोना पॉजिटिव उनकी जांच सिर्फ इसलिए हुई है कि वहां महानगरों से आये है। ऐसे में जनपदवासियों को सतर्क रहने की जरुरत है। बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में अलग-अलग ब्लॉकों में मिले लोग जो इस प्रकार है -
सोधी ब्लॉक के 10,
केराकत, करंजाकला 5-5,
जलालपुर 4,
बदलापुर, महराजगंज 3-3,
सुइथाकलां, मछलीशहर 2-2,
डोभी, बख्शा, सिकरारा, मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर के 1-1 शामिल है।
इसके अलावा शाहगंज के शेल्टर होम में क्वारंटीन आजमगढ़ का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन लोगों 34 लोग ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। इसलिए अब लोगों को और सतर्कता बरतनी पड़ेगी जिससे वह अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकेंगे।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS