कट्ठीवाड़ा तहसीलदार संतुष्टि पाल एवं टी आई ईश्वर सिंह ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए। मटन शॉप से लगभग 15 किलो मटन जब्त किया। शॉप ऑनर को समझाईस के साथ दुकान बंद की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शासन में मांस, मछली की दुकानों पर पाबंदी लगाई है।
जिसके बाद भी शॉप संचालक सहीद कुरेशी ने मटन की दुकान खोली थी।जिसकी सूचना प्रशासन को लगते ही अमला हरकत में आया और मटन की दुकान बंद कराई गई तथा जब्त मटन को जमीन में गड्डा खोद के गाड़ दिया गया।शुक्रवार को कट्ठीवाड़ा में हाट का दिन भी रहता जिसको लेकर तहसीलदार ने पहले ही सूचना निकाल दी थी कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए कट्ठीवाड़ा में हाट बाजार नही भरा जाएगा ओर तय समयावधि तक ही बाजार खुले रहंगे।
कट्ठीवाड़ा में प्रशासन द्वारा काफी अच्छी तरह से लॉक डाउन का भी पालन कराया गया और शासन के आदेशों का भी अच्छे से पालन किया जा रहा है जिससे कि क्षेत्र में संक्रमण न फैले नही दस्तक है।
हमारी भी लोगो से यही विनति है कि सरकार के निर्देशों का पालन करे , सामाजिक दूरी बनाए रखे। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाए।
घर पर ही रहे सुरक्षित रहे।
संवाददाता शाहिद शैख़
जिसके बाद भी शॉप संचालक सहीद कुरेशी ने मटन की दुकान खोली थी।जिसकी सूचना प्रशासन को लगते ही अमला हरकत में आया और मटन की दुकान बंद कराई गई तथा जब्त मटन को जमीन में गड्डा खोद के गाड़ दिया गया।शुक्रवार को कट्ठीवाड़ा में हाट का दिन भी रहता जिसको लेकर तहसीलदार ने पहले ही सूचना निकाल दी थी कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए कट्ठीवाड़ा में हाट बाजार नही भरा जाएगा ओर तय समयावधि तक ही बाजार खुले रहंगे।
कट्ठीवाड़ा में प्रशासन द्वारा काफी अच्छी तरह से लॉक डाउन का भी पालन कराया गया और शासन के आदेशों का भी अच्छे से पालन किया जा रहा है जिससे कि क्षेत्र में संक्रमण न फैले नही दस्तक है।
हमारी भी लोगो से यही विनति है कि सरकार के निर्देशों का पालन करे , सामाजिक दूरी बनाए रखे। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाए।
घर पर ही रहे सुरक्षित रहे।
संवाददाता शाहिद शैख़
COMMENTS