जौनपुर।
ठगो का हौसला बुलंद। कर रहे हैं विधायिका पति के नाम पर ठगी।
वैसे तो आजकल ठगी आम बात हो गई है आश्चर्य तब हुआ ।जब विधायिका मड़ियाहूं श्रीमती लीना तिवारी ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया । जिससे मड़ियाहूं की जनता व प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। फर्जीवाड़ा सबने सुना है लेकिन यह आश्चर्यजनक तरीके से लोगों के साथ विधायका पति के नाम पर फर्जीवाड़ा का कार्य किया जा रहा है तथा उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है । जो कि विधायिका पति के जान - पहचान के हैं । उन्हें एक मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिसका मोबाइल नंबर 9167352161 बताया जा रहा है घटना की जानकारी के बाबत इस नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके लोगों से यह कहा जा रहा है कि वह विधायिका श्रीमती लीना तिवारी का पति अपूर्व पवन तिवारी बोल रहा हूँ तथा उसके पश्चात लोगों से पैसे की मांग की जा रही है।
इसकी सूचना मिलने पर विधायिका व उनके पति ने तुरंत इसकी शिकायत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन को लिखित देखकर उस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा तथा विधायिका ने जनता से अपील की कि अगर ऐसी किसी भी व्यक्ति का फोन आ रहा है तो इसके बारे में तुरंत सूचना कोतवाली मड़ियाहूं को दें।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS