जौनपुर।
प्रवासी मजदूरों कामगारों के ज्यादा संख्या में आने की आशंका में नए कोरोना आश्रय स्थलो चयन।
जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन आज अपने सहयोगियों के साथ नगर में बनाए गए कोरोना आश्रय स्थल के अलावा अन्य जगहों का निरीक्षण किया ताकि अत्यधिक संख्या में मड़ियाहूं तहसील के प्रवासी मजदूर / कामगार जो अन्य राज्यों से खारघर मुंबई, महाराष्ट्र से जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा चलाई जा रही है उससे जनपद जौनपुर में कामगारो / मजदूरों के आने की आशंका बढ़ गई है जिस को ध्यान में रखकर दोनों अधिकारियों द्वारा कस्बे के प्राइवेट स्कूलों चिल्ड्रन गाइड स्कूल जोगापुर, सेंट जेवियर स्कूल कादीपुर, एवं कस्बे में स्थित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया ताकि प्रवासी मजदूर जो आवे उनको क्वॉरेंटाइन किया जा सके।
इसी के तहत ईदगाह के पास स्थित मदरसे का भी निरीक्षण किया।
इसी के तहत ईदगाह के पास स्थित मदरसे का भी निरीक्षण किया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS