जौनपुर ।
दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान।
रामपुर थाने के ठीक सामने आशुतोष मशीनरी की दुकान है उसके बगल में दुकानदार द्वारा किराए पर दुकान लेकर उसके छत पर अपने मशीनरी एवं प्लास्टिक के पाइप एवं अन्य सामानों का गोदाम बनाया गया है। आज लगभग दोपहर में 1:00 बजे अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा और कुछ देर बाद उसमें भयानक आग लग गई और गोदाम से आग की लपटें उठने लगी जब गोदाम में आग लगी । तो उस समय रामपुर कस्बे में विद्युत सप्लाई नहीं थी। जिस वजह से लोगों द्वारा अपना निजी जनरेटर चालू करके और समरसेबल स्टार्ट करके अगल-बगल के लोगों द्वारा एवं दुकानदारों द्वारा प्रयास करके आग बुझाया गया । आग बुझाते - बुझाते लगभग एक से दो लाख का नुकसान हो चुका था ।
कस्बा रामपुर के लोगों का कथन है कि विद्युत सप्लाई उस समय नहीं थी इसलिए विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगना संभव नहीं है । आग लगने के कारणों का पुलिस जांच कर रही है लोगों को यह संभावना है कि भीषण गर्मी के कारण प्लास्टिक के पाइप एवं सामानों में अधिक गर्मी पैदा होने से और पाईप के गलने से आग लगने की संभावना है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS