अलवर:- एन ई बी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक युवा पत्रकार समाचार जगत व सुदर्शन न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा पर परिवार सहित धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। लोगों ने घायल पत्रकार को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय अस्पताल में कराया भर्ती जहां उनका उपचार जारी है
पत्रकार अपने निवास पर खड़े थे पीछे से आए 5-6 परिवार सहित सदस्यों ने पत्रकार पर धारदार हतियार से हमला बोल दिया,उनकी चीख सुनकर लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकले। लोगों ने लहूलुहान राजेश शर्मा को अस्पताल पहुंचाया।वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजेश शर्मा पर हमला करने वाले युवक पडोसी ही बताए जा रहे हैं। पत्रकार पर हमले की इत्तला मिलते ही कई पुलिस अधिकारी व पत्रकार मौके पर पहुंच गए।
प्रशासन से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए कोरोना 19 वैश्विक महामारी से प्रशासन लड़ रहा है और पत्रकार बंधु भी उसका एक हिस्सा है उनके ऊपर इस तरह का हमला होना बहुत ही शर्मनाक बात है अगर अपराधी जल्दी सलाखों के पीछे नहीं हुए तो पत्रकार बंधुओं की नाराजगी बढ़ जाएगी दिन-रात अपनी जान पर खेलकर पत्रकार समाज की हर तरह की बातों को जनता के सामने रखते हैं और प्रशासन के साथ इस महामारी की घड़ी में अपना सहयोग कर रहे हैं ऐसे में उनके ऊपर जानलेवा हमला होना बहुत ही शर्मनाक बात है.
COMMENTS