जौनपुर।
थाने के पास भगत सिंह चौराहे के सामने मिठाई की दुकान में लगी आग।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मडियाहू में भगत सिंह तिराहे के ठिक सामने सदाबहार एवं वेलकम स्वीट हाउस के दो दुकानों में जो बंद थी आज दिनांक 19 मई 2020 दिन मंगलवार रात समय लगभग 8:00 बजे दोनों दुकानों से अचानक धुआं निकलने लगा लाकडाउन का समय होने के कारण सभी दुकानें बंद थी और धुआं उठने से कुछ लोगों ने देखा तो इसकी सूचना थाना कोतवाली मड़ियाहूं में दिया थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन कोतवाली से निकल कर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दौड़कर तहसील में स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दिया और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर तुरंत काबू पाया गया।
घटना की जानकारी होने पर दुकान के स्वामी भागते - भागते पहुंचे और दुकान को खोल कर देखा तो आज से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। और आग कैसे लगी यह बताने में अभी असमर्थ रहे परंतु दुकान में आग लगी थी और थोड़ा बहुत नुकसान हुआ तथा यह भी बताया कि जो आग लगी थी अभी प्रारंभ ही हुआ था।
कहाँ कि प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन की सूझबूझ से और त्वरित कार्यवाही करने से आग को बढ़ने से रोक दिया गया नहीं तो अगल-बगल संपूर्ण दुकानें हैं जिससे बड़ी घटना घट सकती थी।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS