जौनपुर ।
जौनपुर में फूटा कोरोना बम मिले 28 कोरोना पॉजिटिव। प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप।
आज दिनांक 22 मई 2020 जनपद जौनपुर में 28 नये कोरोना केस पाये गये हैं। इनको मिलाकर के अब जनपद में कुल 76 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये है ।जिसमें से 11 लोग स्वस्थ होकरघर जा चुके हैं। तथा 2 व्यक्ति की मौत हुई है। और अभी भी 63 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ 16 कोविड-19 मरीज मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है । इन इन 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में -
मड़ियाहूं से , 1-विजय कुमार मिश्रा 2- सिपाही पाल
केराकत से 1- दयाशंकर गिरी 2-राहुल ,3-अमित यादव ,4-श्याम नाथ यादव ,5- राजकुमार राजभर,
जलालपुर से 1-साहब लाल चौरसिया 2-विनोद कुमार 3-प्रमोद 4-दिनेश 5-आनंद प्रजापति 6-सौरभ
मछलीशहर से 1-समीर 2-पूजा चौहान,
शाहगंज से 1- मनोज कुमार 2-मोहम्मद असलम
मुंगराबादशाहपुर से 1- प्रवीण कुमार तिवारी
महराव से 1- अमरनाथ पुत्र महादेव मौर्य,
जौनपुर से 1- वंशराज यादव ,2-आद्या प्रसाद ,3-गौतम चौहान 4-खूनखून ,5-रामलाल जायसवाल ,6-जयराम यादव ,7-सुरेंद्र ,8-स्वादगेश
सभी 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में व चिकित्सा अधिकारियों में हड़कंप मची हुई है।
प्रगति मीडिया की अपील लोगों से यही है बिना वजह घर से न निकले जिससे आप अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS