जौनपुर।
आबादी के बीच मिठाई कारखाने के गैस सिलेंडर में आग लगने से पड़ोसियों के सूझबूझ के कारण भीषण दुर्घटना होने से बचा।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मडियाहू के मोहल्ला कसाब टोला में आज दिनांक 30 मई 2020 समय लगभग 6:30 बजे गैस सिलेंडर की पाईप फटने से मकान जो बीच आबादी के बीच स्थित था उसमें आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया और अगल- बगल के लोगों द्वारा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया और इसकी सूचना थाना मड़ियाहूं में इमरान राईन पुत्र गुलाम सरवर के द्वारा दी गई जब सूचना पर थाना मड़ियाहूं के यस0 आई0 शिवपूजन मौके पर पहुंचे तो आग बुझ चुकी थी। लेकिन लोगों में दहशत बरकरार था और लोगों / पड़ोसियों द्वारा यह कहा जा रहा था कि मकान स्वामी द्वारा यहां पर अवैध रूप से मिठाई बनाने का कारोबार किया जाता है और सदैव से यह घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते रहे हैं हम लोगों द्वारा बार-बार मना करने और यह कहने पर कि आप आबादी के बीच में सावधानीपूर्वक कार्य करें नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है । इस पर यह गृहस्वामी इजहार अहमद उर्फ गुड्डू व उनके साथी लोग हम लोगों से मारपीट पर आमादा हो जाते थे ।
इस पर एसआई शिवपूजन द्वारा जब इजहार अहमद उर्फ गुड्डू से पूछा गया कि क्या बात है ।
तो उन्होंने बताया कि मेरा कोलकाता स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान मोहल्ला कजियाना में स्वर्गीय लतीफ साहब के मकान में है और मिठाई बनाने का कारखाना मैं अपने ही घर में करता हूं इस पर यस0 आई0 महोदय ने गृहस्वामी से अग्निशमन यंत्र / आग बुझाने की मशीन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे पास है जब दरोगा ने उनसे यंत्र दिखाने को कहा तो वह दिखाने में असमर्थ रहे तथा जब उनसे अग्निशमन विभाग की एन0ओ0सी0 कारखाना चलाने की है या नहीं तो गृहस्वामी / कारखाना स्वामी इजहार अहमद उर्फ गुड्डू द्वारा एन0ओ0सी0 दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे इसके बाद यस0 आई0 शिवपूजन द्वारा यह पूछा गया कि आप अपने कारखाने में किस गैस सिलेंडर का प्रयोग करते थे तो उन्होंने बताया कि मैं व्यवसाय गैस सिलेंडर का प्रयोग करता हूं उसी समय इमरान राइन व अन्य उपस्थित पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि सदैव से यह घरेलू गैस सिलेंडर का लापरवाही पूर्वक प्रयोग करते थे और हम लोगो के मना करने पर अपने सहयोगियों के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं ऐसा पड़ोसियों के कहने पर इजहार अहमद उर्फ गुड्डू व उनके परिवार के लोग व सहयोगीगण इमरान राईन व अन्य पड़ोसियों से झगड़ा करने लगे इस पर यस0आई0 शिवपूजन ने गृहस्वामी / कारखाना मालिक को मना किया कि आप अपने सहयोगियों के साथ किसी से झगड़ा न करें इस पर इस मामला शांत हुआ।
उन्होंने इमरान राईन का बयान दर्ज किया तथा इजहार अहमद उर्फ गुड्डू से कहा कि कल दिनांक 31 मई 2020 को सुबह 10:00 बजे थाना मड़ियाहूं में अपने दुकान का कारखाना का लाइसेंस, अग्निशमन यंत्र व अग्निशमन यंत्र का कागज और अग्निशमन विभाग की कारखाना चलाने की एन0ओ0सी0 तथा साथ ही साथ उपयोग करने वाले गैस सिलेंडर का कागजात भी लेकर उपस्थित हो इन संपूर्ण बातों से यह बात तो स्पष्ट है कि घरेलू गैस सिलेंडर का भीषण आग कस्बा के घनी आबादी के बीच में कारखाना चलने के कारण लगा था।
यह संयोग ही अच्छा था कि पड़ोसियों के सूझबूझ व बगल में मकान का निर्माण हो रहे बालू का प्रयोग करते हुए पड़ोसियों ने भीषण अग्निकांड व दुर्घटना होने से बचा लिया। भविष्य में थाना मड़ियाहूं एवं अन्य एजेंसियों को ऐसे संपूर्ण कारखाने एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि ऐसे खतरे से बचा जा सके।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS