जौनपुर।
जौनपुर जिले में कोरोना के 8 नए मरीज मिले राहत की बात रही कि 7 मरीज ठीक हो कर घर पहुंचे।
जौनपुर जिले में प्रवासी मजदूर कामगार जो श्रमिक ट्रेनों द्वारा आ रहे हैं और शासन जिनकी जांच करा रही है उसमें आज 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक उन्हें मिलाकर कुल 138 लोग जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या हो गई है। परंतु इसी के साथ आज खुशी की बात यह रही कि जनपद जौनपुर में इलाज करवा रहे पूर्व के 7 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो गए और उनका नया जो रिपोर्ट आया है उसके अनुसार हुआ है कोरोना नेगेटिव पाए गए । जिन्हें मिलाकर कुल 22 लोग अब तक जनपद जौनपुर में स्वस्थ हो चुके हैं और उसी के आधार पर वह लोग अपने अपने घरों को लौट गए जो लोग को रोना से लड़कर स्वस्थ हुए । नए आज जो 7 व्यक्ति स्वस्थ हुए उनका नाम निम्नवत है-
1- अच्छेलाल पटेल निवासी ग्राम बरसठी,
2-कुलदीप सिंह निवासी ग्राम हथेरा ब्लाक रामपुर,
3-सरोजा निवासी जहांसापुर मछलीशहर,
4-सोनू सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर ब्लॉक रामपुर,
5-रामनरेश निवासी ग्राम लोहरा ताला,
6-राजीव कुमार निवासी ग्राम फजायलपुर सिकरारा,
7-उमाकांत बर्री नेवढिया रामनगर ,
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS