जूडापुर में कोटेदार की जगह रोजगार सेवक ही कोटेदार बनकर गरीबों के राशन पर डाल रहा डाका
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के सोरांव तहसील अंतर्गत जूडापुर बीहर के कोटेदार छेदीलाल के बजाय उनका लड़का रोजगार सेवक योगेश पटेल ही कोटे की दुकान चलाता है जोकि अनवरत गरीब, मजबूर, मजदूरों व अंत्योदय कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन देता है व निःशुल्क के बजाय रुपये वसूल रहा है। इस बावत ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है जबकि रोजगार सेवक योगेश पटेल ने खुद के द्वारा कोटा की दुकान चलाने स्वीकार करते हुए सही ढंग से राशन वितरण की बात कही है। विचारणीय प्रश्न तो यह है कि क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर ग्रामीणों की शिकायत पर कोई ध्यान क्यों नही दे रहे हैं? यह भी जानकारी मिली है कि इस कोटे पर फ्री दाल भी गायब है।
COMMENTS