उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं में वर्तमान महामारी दौरान हुए लॉक डाउन का कोई असर नही हो पा रहा है कच्ची शराब लगभग कुछ ही ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से बेची जा रही है।
इसी तरह जहानाबाद थाना क्षेत्र कई ग्रामीण क्षेत्र में नुनारा डेरा, इब्राहिमपुर टांडा, सैकापुर, घनश्यामपुर डेरा के साथ अन्य जगह विक्रय होने की सूत्रों से मिलती रहती है।
इसी अवैध शराब बिक्री के चलते अवैध शराब बेच रही महिला और युवती सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्यवाही ।
फतेहपुर जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर बिंदा से थाना उपनिरीक्षक अवधेश कुमार अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि कृपालपुर बिंदा निवासी सुरेंद्र पुत्र रामरतन तथा सुशीला पत्नी मलखान और उसकी पुत्री मनीषा पुत्री मलखान आदि हैं जो अवैध रूप से बनी शराब की बिक्री कर रहे हैं । पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा। जहां मौके से 15+10=25 लीटर शराब बरामद की और 06 कुंतल लहन तथा शराब बनाने के उपकरण को नष्ट करते हुए तीनों को हिरासत पर ले लिया थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत दफा 60 के अंतर्गत कार्यवाही की।
COMMENTS