अति विशेष परिस्थिति में देना होगा सदर अनुमंडल कार्यालय में आवेदन
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर पुरे देश में तालाबंदी के साथ धारा 144 लगा दी गयी है. इस दौरान हज़ारीबाग में भी किसी के बाहर आने जाने पर पूर्ण पाबन्दी लगा दी गयी है, इसके उपरांत भी अनावश्यक बढ़ते लोगों की आवाजाही को देखते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने तत्काल ई-पास सेवा को स्थगित करने का आदेश सदर एसडीओ दिया है. बता दे की सदर अनुमंडल कार्यालय से शहरवासियों को अनिवार्य व जरुरी कार्यो के लिए आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्हाट्सप्प संख्या 7004918011 के माध्यम से ई-पास निर्गत की जा रही थी.ज्ञात हो झारखंड में संदिग्ध कोरोनावायरस की एक व्यक्ति में पुष्टि हो गई है,अतः उन्होंने एहतियातन लोगों के स्वास्थ्य और संक्रमण की संभावना को कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है,साथ ही लोगों से अपील की है कि वें अनावश्यक अपने घरों से बिल्कुल ना निकले,लोग डाउन के दौरान सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करें,यह समय बहुत ही संवेदनशील है घरों में रहते हुए अपने परिवार के साथ रहे. उन्होंने कहा की इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अति विशेष परिस्थिति में लोगों का बाहर जाना पड़ सकता है उस विशेष परिस्थिति में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में संचालित कार्यालय में अपने संपूर्ण विवरण के साथ आवेदन दे सकते हैं परंतु या केवल अति विशेष परिस्थिति के लिए मान्य होगा.
COMMENTS