विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के पूरी दुनिया मे बढ़ते मामलों के बीच देवघर जिला प्रशासन ने अब तक जिला में एक भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव नहीं होने का दावा किया है। इस बाबत देवघर डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के संदेह होने पर अब तक कुल 29 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। जिनमे अब तक 19 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही 10 सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला प्रशासन को प्राप्त हो जाएगी। ज्ञात हो कि देवघर जिलान्तर्गत अब तक किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के रूप में पहचान नहीं की गई है। बल्कि संदिग्ध के तौर पर सतत निगरानी में चौदह दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था की गई है।
बहरहाल डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है अफवाहों पर न ध्यान दें। इस समय सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही एहतियात के तौर पर अपने घरों के साथ-साथ आसपास भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने दिया जाय।
COMMENTS